सिंह राजपूत

,विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोटा में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोटा के कार्यालय में पदस्थ बेदू राम कैवर्त सहायक ग्रेड 3 जो कि कार्यलय में बाबू के पद में पदस्थ है उसे रिश्वत लेते हुए रंगीन नोट के साथ रंगे हाथों पकड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा नौवीं के अंकित यादव की मौत अरपा में बह जाने के कारण हो गई थी जिसके बाद उसके चाचा दिलहरण यादव ने छात्र सुरक्षा बीमा का फॉर्म भरा था। छात्र सुरक्षा बीमा की फाइल को आगे बढ़ाने के एवज में बाबू बेदू राम कैवर्त ने आवेदक से ₹5500 की मांग की थी आवेदक ने इतनी राशि ना दे पाने की असहमति जताते हुए कुछ राशि कम करने की बात कही जिस पर कार्यालय में पदस्थ बाबू ने चार हजार रुपये में फाइल आगे बढ़ाने के लिए राजी हो गया। इसके बाद आवेदक दिलहरण यादव ने एंटी करप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत कर दी जिस पर एसीबी ने बाबू को रंगे हाथ पकड़ने प्लान बना कर आवेदक को रंगीन नोट देकर कार्यालय भेजा। जैसे आवेदक ने रंगीन नोट बाबू को दिए वैसे ही वैसे ही एसीबी ने बीईओ कार्यालय में छापा मारा और बाबू बेदु राम कैवर्त को चार हजार रुपये के रंगीन नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

आवेदक दिलहरण यादव ने बतलाया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ बाबू ने छात्र सुरक्षा बीमा की राशि दिलाने के लिए रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत मैंने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी थी जिस पर आज कार्यालय में छापामार कार्रवाई की गई है

    एसीबी के डीएसपी आदित्य हीराधर ने बतलाया कि आवेदक ने बाबू के द्वारा रुपए मांगने की शिकायत की थी जिस पर हमने आवेदक को रिकॉर्ड दिया और चार हजार रुपये में बात पक्की करने के लिए कहा आज आवेदक ने बाबू को पैसे दिए और बाबू को रंगीन नोट लेते गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!