

बिलासपुर।
सकरी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मायके आई महिला और उसकी चार साल की मासूम बेटी की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। हादसे के बाद बाइक छोड़कर फरार हुए आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमोरा निवासी उर्मिला मनहर पति सुमेंद्र मनहर (36 वर्ष) अपनी चार साल की बेटी मान्यता के साथ मायके ग्राम परसदा आई हुई थी। सोमवार की शाम करीब 5.30 बजे वह रिश्तेदारों के साथ परसदा के पास मेन रोड की ओर टहलने गई थी। इसी दौरान कोटा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक क्रमांक ओडी 01 एएस 7268 ने मां-बेटी को जोरदार टक्कर मार दी।
अस्पताल में मृत घोषित
टक्कर इतनी भीषण थी कि उर्मिला और मान्यता सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बाइक छोड़कर फरार हुआ आरोपी
हादसे के बाद आरोपी बाइक चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान की। जांच में सामने आया कि बाइक चला रहा युवक एक कॉलेज छात्र है। पुलिस ने उसे पकड़कर हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
दुपहिया वाहनों से बढ़ रहे हादसे
जानकारों के अनुसार दुपहिया वाहनों से होने वाले हादसों की प्रमुख वजह तेज रफ्तार, स्टंट करना, मोबाइल फोन का उपयोग, नशे में वाहन चलाना, बिना हेलमेट व सेफ्टी गियर के ड्राइविंग और सड़कों की खराब स्थिति है। इन कारणों से दुपहिया वाहन सवारों के साथ-साथ राहगीरों के लिए भी खतरा बढ़ता जा रहा है।
आंकड़े चिंताजनक
पिछले पांच वर्षों (2021 से 2025) के भीतर जिले में तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी से हुई टक्करों में 252 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 288 लोग घायल हुए हैं। इस अवधि में कुल 316 सड़क हादसे दुपहिया वाहनों से दर्ज किए गए हैं।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरनाक परिणामों को उजागर कर दिया है।
