कांग्रेस नेता नगर पालिक निगम के एल्डरमैन ने छत्तीसगढ सरकार की मितान योजना को जन जन तक पहुंचाने का कदम उठाया है। जगमल चौक सीताराम मंदिर के पीछे वार्ड नं 40 शिव मदिर के पास 30 अप्रैल शनिवार को प्रातः 10 से 5 बजे तक शिविर लगवा कर सैकङो आवेदको को आज लाभ पहुंचाया गया ।

इस अवसर पर (अ जा ) जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और एल्डरमैन सुबोध केसरी ने कहा की मुख्यमंत्री भुपेश बघेल नगरीय निकाय मंत्री शिव ङहरिया के निर्देश पर पुरे प्रदेश मे मितान योजना के अंतर्गत निवास जाति आय प्रमाण पत्र व भूमि रिकॉर्ड नकल दुकान का स्थापना पंजीकरण व 5 साल के बच्चों का अधार कार्ङ के साथ ही साथ विवाह जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र टोल फ्री नंबर 14545 नंबर पर काल करने पर घर पहुंच सेवा का लाभ दिया जा रहा है छत्तीसगढ सरकार द्वारा दिया जा रहा है। वही राज्य के प्रत्येक वार्डो मे शिविर लगवा कर स्थानीय निवासीयो को लाभ दिया जा रहा है। भुपेश बघेल सरकार के मितान योजना के कारण अब आमजन मानस को तहसील व अन्य कार्यालय का चक्कर नही काटना पड़ेगा। शिविर मे आज प्रमुख रुप से समस्त पुरुष महिला और बच्चे सभी आमजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!