आकाश दत्त मिश्रा
वर्ष 2018 में डिंडोरी बाजार से लौट रहे ज्वेलर्स से लूटपाट के फरार स्थायी वारंटी राजेंद्र सिंह ठाकुर पिता खोरबाहरा निवासी अमरपुर थाना पंडरिया जिला कबीरधाम के गिरफ्तारी हेतु माननीय ADJ न्यायालय द्वारा सत्र प्रकरण क्रमांक 25/2019 धारा 392,397,398,201,34 भा.द.स.में स्थायी वारंट जारी किया गया था जिसकी चिल्फी पुलिस मुखबिरों का जाल बिछाकर सरगर्मी से पता तलाश कर रही थी उक्त फरार स्थायी वारंटी के करगीरोड कोटा के अचानकमार तिराहा पर दिखने की मुखबिर की सूचना पर VIP ड्यूटी के लिए अपने स्टॉफ के साथ मुंगेली आये थाना प्रभारी चिल्फी मुखबिर की सूचना की जानकारी पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री चंद्र मोहन सिंह भा.पु.से.एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय तथा गिरफ्तारी वारंट की तामिली के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी SDOP मुंगेली श्री एस. आर. धृतलहरे को देकर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर आनन फानन में पुलिस टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए करगीरोड कोटा के स्थानीय पुलिस के सहयोग से आज दिनांक 29-04-2023 को करगीरोड़ कोटा में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर माननीय ADJ न्यायालय मुंगेली में पेश किया गया स्थायी वारंटी राजेंद्र सिंह ठाकुर को माननीय न्यायालय जिला जेल मुंगेली भेजा गया I सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी स.उ.नि.सुशील कुमार बंछोर आरक्षक देवी चंद नवरंग एवम नमित सिंह ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही