आकाश दत्त मिश्रा
तमनार:- कांग्रेस नेता और पटेल लॉजिस्टिक के मालिक रुपेश पटेल ने टेलर मालीक कल्याण संघ के अध्यक्ष पर राजनीति और दुर्भावना से प्रेरित बयान जारी करने का आरोप लगाया। ज्ञात रहे गत दिनों तमनार के हुंकरा डीपा चौक पर क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर आर्थिक नाकेबंदी किया जा रहा था। जिस पर आंदोलन को तोड़ने, असफल करने का आरोप पटेल लॉजिस्टिक पर भाजपा नेता और टेलर कल्याण मालिक संघ के अध्यक्ष दयानंद पटनायक ने लगाया। पटेल लॉजिस्टिक पर लगे आरोपों का जवाब देते हुए आज कांग्रेसी नेता और पटेल लॉजिस्टिक के मालिक रुपेश पटेल ने बयान जारी किया कि पटेल लॉजिस्टिक अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति पूर्णत प्रतिबद्ध है। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर किए जा रहे आंदोलन का समर्थन करता है। टेलर मालिक कल्याण संघ जिला रायगढ़ के अध्यक्ष दयानंद पटनायक द्वारा लगाए गए आरोप पूर्णत निराधार और बेबुनियाद है। यह आरोप व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में पटेल लॉजिस्टिक की छवि को खराब करने के लिए लगाए गए हैं। पटेल लॉजिस्टिक जनहित के आंदोलन को किसी भी तरह से तोड़ने या असफल करने का प्रयास ना तो अतीत में किया है, और ना भविष्य में कभी करेगा। हुंकरा डीपा में आयोजित जन आंदोलन में आर्थिक नाकेबंदी का आह्वान किया गया था, ना कि काम बंद का। इसलिए ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोप राजनीति प्रेरित और व्यवसाई प्रतिस्पर्धा से उपजे उनकी हिनता को प्रदर्शित करता है। पटेल लॉजिस्टिक एक कमर्शियल संस्था है, इससे जुड़े सैकड़ों परिवार की रोजी-रोटी चलती है। संस्था ने आंदोलन का सम्मान करते हुए अपनी गाड़ियों का को रूट डायवर्ट कर चलाया जो किसी भी प्रकार से हुंकरा डीपा पर चल रही आर्थिक नाकेबंदी का विरोध या उल्लंघन नहीं है।