जीवन धारा नमामि गंगे द्वारा अरपा बिलासपुर और बेलपान नर्मदा नदी में  चलाया गया स्वच्छता अभियान

जीवन धारा नमामि गंगे जिला बिलासपुर और बेलपान के तत्वाधान में अरपा नदी स्वच्छता अभियान डॉ हरिओम शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ अलका यतींद्र यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के दिशा निर्देश में प्लास्टिक एवं गंदगी मुक्त नदी बचाओ अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा, नमामि गंगे जिला अध्यक्ष मोना केवट , सुनीता गरीबा यादव बेलपान ,राष्ट्रीय सचिव संजय यादव ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यतींद्र यादव , श्रेया यादव, शकुंतला केवट, श्री नरेंद्र कुमार गोपाल, श्रीमती पूजा यादव स्वयंसेवक हेमलता करपे ,अनिल राज, अजय बंजारे जेपी वर्मा महावि दुर्गेश आदि सभी ने आज अरपा नदी पर पर्यावरण सुरक्षा, अरपा नदी की सुरक्षा, देश रक्षा की शपथ लेते हुए स्वैच्छिक संकल्प लेकर श्रमदान में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए, आज स्वच्छता अभियान की शुरुआत की साथ ही बेलपान में सुनीता यादव के दिशा निर्देश में नर्मदा नदी उद्गम स्थल पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने मेला के पश्चात बेलपान को प्लास्टिक/ गंदगी मुक्त करने में श्रमदान महा अभियान प्रारंभ किया दोनों जगह पर प्रातः 7:00 बजे समाज सेवा, देश सेवा अभियान के साथ लोगों को जोड़कर अपने शहर को स्वच्छ रखने की शपथ ली के।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!