

बंद पड़े अस्पताल से सामान चोरी करने वाले चोर को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोर ने अस्पताल से टीवी, एसी का वायर, नल की टोटी, दरवाजे का कुंडा आदि चोरी किया था। अंबेडकर मार्ग में स्थित वैल्यू अस्पताल विगत कई सालों से बंद पड़ा है। अस्पताल की संचालक डॉक्टर शिखा मित्रा वर्तमान में पंजाब में रहती है, तो वहीं बंद अस्पताल की देखरेख पड़ोसी कंचन ऊके करती है। इसी अस्पताल में पिछले दो माह से बंधवा पारा सतबहनिया मंदिर के पास रहने वाला धीरेंद्र झरिया चोरी करता रहा है। पुलिस में शिकायत के बाद आरोपी धीरेंद्र झरिया को गिरफ्तार कर उसके पास से सैमसंग टीवी,नल की टोंटी, एसी का वायर , दरवाजे का कुंडा आदि मिलाकर ₹50,000 की सामग्री बरामद की गई।

सिविल लाइन पुलिस ने भारतीय नगर में बटन दार चाकू लहराकर लोगों को डराने वाले आरोपी भारतीय नगर निवासी इमरान खान को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि भारतीय नगर गली नंबर 2 के पास इमरान खान धारदार चाकू लेकर राहगीरों को डरा रहा है। तुरंत पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और रंगे हाथ आरोपी को घेर कर पकड़ा, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।

इधर चकरभाठा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी ग्राम शारधा निवासी राजेश ध्रुव के पास से 53 लीटर महुआ शराब जप्त की है, जिसकी कीमत 10,400 है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम शारधा में एक व्यक्ति भारी मात्रा में महुआ शराब अपने घर की बाड़ी में छुपा कर रखा है। पुलिस ने छापा मार कर आरोपी को शराब के साथ पकड़ा, जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
