तारबाहर थाने में आरोपी की लॉकअप में मौत मामले में पोस्टमार्टम के पश्चात पुलिस ने बताया कि आरोपी की मृत्यु ब्रेन हेमरेज से हुई है। इस्कॉन सेंटर तार बाहर को कार और जमीन दान में दिलाने के नाम पर आरोपी श्याम मोदीकर, 55 वर्ष, निवासी बोरतरा मुंगेली और फिलहाल मोवा रायपुर में रहने वाले को तार बाहर पुलिस धोखाधड़ी के आरोप में एक दिन पहले ही रायपुर से पकड़ कर लायी थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से आपत्तिजनक टेबलेट विगोरा 100 और अन्य टेबलेट तथा खाली रैपर मिले थे। बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे श्याम मोदीकर को चक्कर आने के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया , जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम कार्यवाही 3 डॉक्टरों की संयुक्त टीम द्वारा की गई है ।पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई है । पोस्टमार्टम परीक्षण के बाद डॉक्टर ने मृतक के शरीर में किसी प्रकार का चोट होना नहीं पाया है एवं उसकी मौत ब्रेन हेमरेज से होना बताया जा रहा है। आरोपी श्याम के खिलाफ बेमेतरा में 138 नेगोशिएबल एक्ट और नैला तथा जांजगीर के इस्कॉन मंदिर में भी ठगी की शिकायत दर्ज थी। इधर बिलासपुर में बुधवार सुबह यह खबर फैल गयी कि तार बाहर थाने में बंद आरोपी की मौत हो गई है जबकि पुलिस का कहना है कि आरोपी की मौत अस्पताल में हुई है उसकी वजह ब्रेन हेमरेज है।