आलोक मित्तल


प्रार्थी सहायक अभियंता क्रीडा विभाग का थाना मरवाही में रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम चर्च सिवनी में क्रीड़ा विभाग द्वारा सौर सुजला योजना अंतर्गत गठान चाचणी में 5hp क्षमता का सोलर पंप स्थापित किया गया था जिसे दिनांक 25 अगस्त 2022 के मध्य रात्रि अज्ञात चोर द्वारा सोलर पंप के भरतार रोल पाइप रोप वायर जुमला कीमती 1,40,000 को चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।

इसी भांति प्रधान पाठक सुखलाल लहरे प्राथमिक शाला लोहरी का थाना मरवाही में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22/9/2022 के रात्रि में किसी अज्ञात चोर के द्वारा हैंड पंप का पाइप को तोड़फोड़ कर अंदर में लगे सबमर्सिबल पंप को चोरी करने का प्रयास किया गया है रिपोर्ट पर से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया

इसी तरह मानिक लाल राय क्षेत्रपाल वृत्त सिवनी का रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात चोर 28/9/2022 की रात को घुसरिया परिसर के कक्ष क्रमांक 2049 में लगे 15 पोल का बारबेट वायर कीमती 3500 को काटकर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।

थाना मरवाही की टीम के द्वारा मामलों की जांच की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि शिव कुमार चौधरी निवासी चरचेड़ी की गतिविधियां संदिग्ध है जो सोलर पंप बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है थाना मरवाही की टीम ने बिना देरी किए शिव कुमार चौधरी को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया जो कि अपने अन्य तीन साथियों के साथ चर चेड़ी गौठान से पंप चोरी,बारबेट वायर चोरी एवं लोहारी स्कूल में पंप चोरी करने का असफल प्रयास करना बताया। आरोपीगणों 1 शिव कुमार चौधरी पिता गेंद लाल चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी चर्चेडी 2 कुलदीप उर्फ चिंटू पिता जगदीश चौधरी उम्र 19 साल निवासी चरचेड़ी 3 वीरभद्र उर्फ वीरू पिता नेमदास चौधरी निवासी चरचेड़ी 4 विजय कुमार चौधरी पिता दशमंता लाल चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी घुसरिया के कब्जे से सोलर पंप, तार, बारबेट वायर और घटना में प्रयुक्त 2 साइकल बरामद उपरांत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल अग्रवाल, सहा उप निरी राजेन्द्र पावेल, प्रधान आरक्षक रमेश सिंह, आरक्षक इन्द्रपाल आर्मो, डालूराम मराबी, रमणीक जायसवाल की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!