
यूनुस मेमन

नव विवाहिता महिला की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने पति और सास ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पौंसरा उत्ती पारा थाना कोनी निवासी तरुणा बनर्जी पति समीर बनर्जी 27 साल की मौत जहर सेवन की वजह से हो गई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शादी के बाद से ही तरुणा मुखर्जी को उसका पति समीर बनर्जी, ससुर श्याम नाथ बनर्जी और सास पुष्पा बनर्जी लगातार प्रताड़ित करते रहे हैं । यह लोग उसे अपशगुन, बदसूरत और अन्य तरह का ताना दिया करते थे। लगातार प्रताड़ना से तंग आकर ही तरुणा ने खुदकुशी की थी, इसकी पुष्टि होने पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति, सास, ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके खिलाफ धारा 306, 201, 34 का मामला पंजीबद्ध किया गया है।
