
यूनुस मेमन

कोनी थाने में तैनात आरक्षक प्रकाश तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला चोरी के चांदी के जेवर बेचने के लिए गतौरी तालाब के पास ग्राहक ढूंढ रही है। आला अधिकारियों को सूचित कर तुरंत एक टीम मौके पर रवाना हुयी, जहां संदिग्ध महिला को पुलिस ने धर दबोचा। नाम पूछने पर वह टालमटोल करने लगी। लेकिन कड़ाई से पूछने पर उसने अपना नाम मुन्नीबाई बताया जो कस्तूरबा नगर में रहती है। तलाशी में उसके कब्जे से एक नीले रंग के बैग में 38 नग चांदी के पायल मिले ।जब पुलिस ने उसके कस्तूरबा नगर स्थित मकान की तलाशी ली तो वहां अलग से 40 नग चांदी के पायल मिले। कुल 78 नाक चांदी के पायल का वजन 8 किलो निकला, जिसकी कुल कीमत ₹5 लाख 60000 बताई जा रही है। महिला ने पूछताछ में बताया कि उसने यह चांदी के पायल 5 से 6 महीने पहले उड़ीसा से चोरी किए थे। चोरी के आरोप में कोनी पुलिस ने मुन्नीबाई लोनिया को गिरफ्तार किया है।

