

बिलासपुर।
कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी बेलगहना पुलिस ने गुमटी (होटल) में आग लगाने और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम विवेक उर्फ बिक्की तिवारी (30 वर्ष) एवं विमल तिवारी (30 वर्ष), दोनों निवासी आमागोहन, खोंगसरा, चौकी बेलगहना, जिला बिलासपुर बताए गए हैं।
मामले के अनुसार दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को आरोपियों ने ग्राम खोंगसरा में एक गुमटीनुमा टपरी में आग लगाकर नुकसान पहुंचाया था। इसके बाद 25 अक्टूबर 2025 को उन्हीं आरोपियों द्वारा प्रदीप शर्मा (निवासी आमागोहन, खोंगसरा) से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की गई थी।
घटनाओं के संबंध में पुलिस ने क्रमशः धारा 326(च), 296, 351(2), 115(2), 3(5) भारतीय दंड संहिता (BNS) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
निर्देशों के पालन में चौकी बेलगहना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। विधिवत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के उपरांत उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
