अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बिलासपुर गौ सेवा धाम में किया गया महा रुद्राभिषेक


बिलासपुर गौसेवा धाम में गौसेवकों ने अक्षय तृतीया पर द्वादश ज्योतिर्लिंग का महाअभिषेक किया। आचार्य राम बल्लभ शर्मा धनंजय शर्मा ने वैदिक मंत्रों से अभिषेक कराया। अभिषेक में चमेली तेल ,इत्र, अष्टगंध,अनार रस , गन्ने का रस, रुद्राक्ष जल, दूध, दही, शहद,घृत,कुश जल, कमल जल शक्कर, पंचामृत एंंव शुद्ध जल से अभिषेक कर बेल पत्र, शमी पत्र, धतुरा, आक फूल , बेल फल, श्री फल, अर्पित कर भूत भावन भगवान शिव की पूजा अर्चना की ग्सई।

श्री गोपाल कृष्ण रामानुज दास जी ने बताया कि यह आयोजन विश्व शांति व जन कल्याण के लिए किया गया है ।शास्त्रों में वर्णित है कि यदि हम भगवान कि पूजा अर्चना किसी तीर्थ में करें तो 1000 गुणाअधिक फल मिलता है, वहीं पूजा यदि हम किसी सरोवर या पवित्र नदी के तट पर करें तो लाख गुना अधिक फल मिलता है। जब हम पूजा पाठ अनुष्ठान गौमाता के गोष्ठ या गौशाला में करते हैं तो कोटि-कोटि फल प्राप्त होता है। अक्षय तृतीया पर अभिषेक के पश्चात बीमार एक्सिडेंट गौवंश के उपचार हेतु सभी ने हाथ में जल लेकर संकल्प किया और गौमाता को गौग्रास खिलाया।


अक्षय तृतीय पर दान का विशेष महत्व है सभी भक्तों को गौसेवकों ने भंडारा भोजन में प्रसाद ग्रहण कराया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त जन शामिल हुए गौसेवक विपुल शर्मा, हिमांशु शर्मा, गोपाल कृष्ण रामानुज दास, शत्रुघन कृष्ण, आयुष शर्मा, पप्पु शर्मा, सुनीता संजय साहू, पार्वती यादव, शिवांश पांडे, अंकित तिवारी, अभिषेक गुप्ता, शुभम् शुक्ला, सुनील देवांगन, दिव्यांश रजक, विकाश यादव, श्रीकांत सूर्य, ऋषभ मोरिया, आशीष यादव, आदर्श शर्मा, आशीष अग्रवाल, अनिल सिंग,अहित बड़ी संख्या में भक्तों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण कर विधिवत शिवलिंग का विसर्जन किया।

More From Author

श्री श्री श्री मरी माई पूजा उत्सव में भक्तों ने किया मां काली स्वरूप के दर्शन , आज महाकुंभम, देवी को अर्पित किया जाएगा विशाल भोग, आयोजन का आज अंतिम दिन

द फिल्म फाउंडेशन के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट संजय अनंत ने की सांसद अरुण साव से मुलाकात, ओटीटी प्लेटफार्म पर अश्लीलता और सनातन विरोधी कंटेंट पर सेंसर की मांग उठायी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *