रतनपुर पुलिस ने चुनावी चांदी पकड़ने में कामयाबी पाई है। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पूरे प्रदेश में चेकिंग पॉइंट लगाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है, ताकि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कैश, आभूषण कपड़े आदि की अफरा तफरी को रोका जा सके। इसी क्रम में ग्रामीण इलाकों के थाना क्षेत्र के सीमांत इलाकों में चेक पोस्ट लगाकर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
रतनपुर पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे क्रमांक 130 तिराहा मदनपुर के पास रतनपुर मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश राज्य मार्ग पर देर शाम करीब 9:00 बजे वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध वाहन बोलेरो क्रमांक एमपी 04 ZH 0712 को रोक कर जांच की गई तो वाहन में अलग-अलग थैली में चांदी के पायल सिक्के चांदी के बिस्कुट और नगद रकम मौजूद थी। जांच में

1.चॉदी का बड़ा सिल्ली वजन 3585 ग्राम, 2.चॉदी का सिल्ली 2019 ग्राम, 3. चॉदी का सिल्ली 1121 ग्राम, 4.चॉदी का पतला साईज सिल्ली 118 ग्राम,5. चॉदी का पायल 05 जोंड़ी वजनी 619 ग्राम, 6. चाँदी का सिक्का बड़ा साईज 06 नग प्रत्येक का वजन 50ग्राम कुल 300 ग्राम,7. चॉदी का सिक्का 33 नग प्रत्येक 20 ग्राम का कुल 660 ग्राम,8.चॉदी का सिक्का 37 नग प्रत्येक का वजन 10 ग्राम कुल 370 ग्राम,9. चॉदी का सिक्का 63 नग प्रत्येक का वजन 05 ग्राम कुल 315 ग्राम,कुल चॉदी का वजन करीब 9.461 कि.ग्रा. बरामद हुई जिसकी कुल कीमत 6 लाख 62 हज़ार 270 रु की चांदी और नगद 1 लाख 400 रुपए मिले। सागर मध्य प्रदेश निवासी ओंकार साहू इस संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पेश कर पाया, इसलिए पुलिस ने चांदी और रकम जप्त कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!