गुरुद्वारा गुरु सिधसभा दयालबंद बिलासपुर में छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल प्रतिस्पर्धा हुई सम्पन्न

श्री गुरुद्वारा गुरु सिधसभा दयालबंद बिलासपुर में श्री शिरोमणी धर्म प्रचारक कमेटी द्वारा 400 साल गुरुतेगबहादुर जी के प्रकाशपर्व को समर्पित लैकचर एवं दस्तार सजाओ की प्रतिस्पर्धा छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल पर हुई जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रो से भिलाई गिद नवागढ़ लोरमी, ● बिल्हा, मुंगेली, नवागढ़ तखतपूर पण्डरिया क्षेत्र के क्षेत्रों से आए। बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और खड़े ही मनोहर ढंग से, गुरु की कथा का प्रदर्शन किया । इस स्पर्धा में लेकचर मुकाबले में ग्रुप प्रथम में 6 साल से लेकर 12 साल तक के बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम स्थान निशा कौर भिलाई, तृषमन सिंह धमतरी ने द्वितिय और इन्दरप्रीत कौर बिलासपूर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं दुसरे ग्रुप 13 साल से लेकर 22 साल तक प्रथम स्थान गुरशीत कौर बिलासपूर द्वित्तीय सचलीन कॉर नवागढ़ एवं प्रभजोत सिंध नवागढ़ तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार दस्तार सजाओ प्रतियोगिता में भी सभी बच्चे, बच्चियों ने अपना योगदान दिया जिसमें प्रथम स्थान पर ग्रुप अ के बिच्चे गुरमीत सिंह, द्वित्तीय स्थान पर हर्षदीपसिंह सतवीर सिंह बिलासपूर तृतीय स्थान में जीत हासिल की

इसी प्रकार ग्रुप में 8 से 20 साल तक लड़‌कियो दुमाला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वनप्रीत कौर कुर्वधा से दुसरा स्थान सचीन और नवागढ़ से और दिलगीत और बिलासपुर से तृतीय स्थान प्राप्त कीचा धर्म प्रचार कमेटी इन बच्चों को प्रशस्ती पत्र, गोभेन्टा, मैडल के कर प्रोत्साहित किया गया एवं गुरुद्वारा दयालबंद प्रबंधक कमेटी द्वारा

इन सभी प्रतियोगी बच्चो को जिन्होने इस प्रतियोगीता में भाग लिया उन्हें प्रशस्ती पत्र मोमेन्टो, मेडल दे कर सम्मानित किया गया एव ईनाम के रूप में नगद राशि भी दी गई इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष, नरिन्दर सिंह गांधी, मंदीप सिंह गंभीर, सुरिन्दर सिंह छालड़ा, हेड ग्रंथी मान सिंह, प्रचारक मोहन सिंह, भुपिन्दर सिंह गांधी अजीत सिंह, जसबीर सिंह, एंव श्री सुखमनी साहेब सर्कल की पूरी टीम, दलजीत कौर सलूत, हुरमीत कौर गंभीर, रविन्दर कौर छाबड़ा, मनप्रीत कौर मण्ड रिया सलूजा, डॉली गंभीर संदीप कौर, रश्मिीकोर जसमीत कौर, मनीता कौर शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!