


श्री श्री श्री मरी माई पूजा उत्सव के उर्दू स्कूल स्थित पण्डाल में मरी माई माता की स्थापना की गई, जिसके तहत् छठवें दिन भक्तगणों ने बड़ी श्रद्धा के साथ मरी माई माता को कच्ची हल्दी से निर्मित माँ काली के रूप में बनाये गये मूर्ति के दर्शन किये। काली, कालिका या महाकाली हिन्दू धर्म की एक प्रमुख देवी हैं। वे मृत्यु, काल और परिवर्तन की देवी हैं। यह सुन्दरी रूप वाली आदिशक्ति दुर्गा माता का काला, विकराल और भयप्रद रूप है, जिसकी उत्पत्ति असुरों के संहार के लिये हुई थी। उनको विशेषतः बंगाल, ओडिशा और असम में पूजा जाता है। काली को शाक्त परम्परा की दस महाविद्याओं में से एक भी माना जाता है ख्1, वैष्णो देवी में दाईं पिंडी माता महाकाली की ही है। ’काली’ की व्युत्पत्ति काल अथवा समय से हुई है जो सबको अपना ग्रास बना लेता है। माँ का यह रूप है जो नाश करने वाला है पर यह रूप सिर्फ उनके लिए है जो दानवीय प्रकृति के हैं, जिनमे कोई दयाभाव नहीं है। यह रूप बुराई से अच्छाई को जीत दिलवाने वाला है अतः माँ काली अच्छे मनुष्यों की शुभेच्छु और पूजनीय हैं।


आज के माता के दरबार में क्षेत्र के सांसद अरूण साव उपस्थित हुए एवं माता के दर्शन प्राप्त कर विश्व, देश, प्रदेश एवं शहर में अमन-चैन, सुख, शांति, समृद्धि की कामना की। उनके साथ भाजपा जिला युवा मोर्चा प्रभारी दीपक सिंह ठाकुर, निखिल केशरवानी, राहुल सिंह, मुकेश राव, देवाशीष दत्ता, अभिषेक शर्मा भी शामिल हुए। कुमकुम पूजा हेतु 9 मिक्सी चंद्रप्रकाश छाबडा, प्रकाश यादव, ईश्वर राव, जगन्नथ राजू द्वारा प्रदाय किया गया, जो लाटरी के माध्यम से भाग्यशाली 9 विजेताओं सुशीला बिश्वाल, बी.जागृति, के.संतोष ज्योति, जी.रानी, ए.हनी, जी.रानी, एम.रीनीमलाई को वितरित किया गया। प्रतिदिन की तरह आज भी माता को श्रीमती जी.कांता रत्नम के द्वारा 3 साड़ियां चढ़ाई गई थी एवं एस.के.ज्वलेर्स राजकिशोरनगर के द्वारा चांदी का सिक्का चढ़ाया गया, जिसमें से 3 साड़ी व 3 चांदी के सिक्के को लाटरी के माध्यम से श्रीमती श्रीमती उर्वशी राजपूत, विजयकुमारी, भागा देवी को प्रदान किया गया तथा पूजा के दौरान विशेष रूप से कलकता से आये नृतक दल के द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुति से भक्तगणों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा उनके नृत्य ने एक अलग समा बांधा रखा हुआ था।
बिलासपुर के लोकप्रिय जगराता गायक श्री शशिकांत मिश्र एवं गायिका श्रीमती सीमा दुबे द्वारा संध्या जगराता प्रस्तुत किया गया।
कल दिनांक 23.04.2023 रविवार को प्रातः 10.00 बजे पूजा पण्डाल में कुम्भम पूजा अनिल टाह के द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा। कम्भम पूजा की शोभा यात्रा कन्स्ट्रक्शन कालोनी निवासी के.कृष्ण राव के निवास से सुबह 8.30 बजे निकाली जाएगी।


इस अवसर पर समिति अध्यक्ष विजय सिंह, सचिव, एन.मनोहर राव, प्रकाश यादव, पी.अन्नम नायडू, आयोजन समिति ई.ईश्वर राव, मधुसुदन राव, सहा.आयोजन सचिव विजय सिंह ठाकुर, के.गोविंद राव, अजय यादव, कोटा रामा राव, जे.गोवर्धन राव, कोषाध्यक्ष के.कृष्णा राव, वाई.अप्पा राव, जी.श्रीनिवास राव, के.रवि कुमार, मीडिया प्रभारी डॉ.अजय सिंह, एस.मुकेश राव, बी.वेंकट रमना, एम.रामलू, डब्बू राव, एस.बाबजी राव, गंगा राजू, आर.राजेश्वर राव, वी.राघवेन्द्र राव, चि.सुरेश कुमार, के.रामाराव, एम.सूर्यनारायणा, के.रवि, अशोक साहू, संदीप दास, सुनील उपाध्याय, जगन्नाथ राजू, वी.श्रीनिवास राव, बी.गौरीशंकर, योगेश यादव, बापी डे, नितेश गेडाम, के.वी.प्रसाद राव सहित रेलवे व शहर के श्रद्धालुगण शामिल रहे।
