

द फ़िल्म फाउंडेशन के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट संजय “अनंत” ने लोकसभा सांसद व बीजेपी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अरुण साव के साथ भेंट कर कई राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। आत्मीय माहौल मे संपन्न इस महत्वपूर्ण मीटिंग मे फिल्मो , टीवी उद्योग मे सनातन संस्कृति की गलत छवि प्रस्तुत किया जाना, लव जिहाद का महिमामंडन, ओ टी टी प्लेटफार्म पर,मोबाइल पर अति आपत्तिजनक कंटेंट का दिखाया जाना जैसे मुद्दों पर उनका ध्यानाकर्षण कराया गया। द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट ने अरुण साव से अनुरोध किया कि इस विषय पर लोकसभा मे वे ध्यान आकर्षण प्रस्ताव ले कर आए और ओ टी टी प्लेटफार्म सहित मोबाइल पर दिखाए जाने वाले कंटेंट के लिए एक सेंसर बॉडी का गठन हो, ताकि सनातन संस्कृति पर हो रहे आक्रमण को रोका जा सके। साथ ही गैर जरूरी अश्लीलता पर रोक लगे। अरुण साव ने स्वयं इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त की है ।
उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गलत फायदा राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा उठाया जा रहा है। उन्होंने इस विषय पर हर संभव सहयोग देने का आश्वाशन दिया। संजय ‘अनंत ‘ ने बताया कि द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठा रही है, साथ ही अतिशीघ्र छत्तीसगढ़ इकाई के गठन के पश्चात् यहाँ की लोक संस्कृति पर अच्छी फ़िल्म का निर्माण भी करेंगी , जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखाई जाएगी। एडवाज़री बोर्ड के सदस्य व नगर प्रमुख समाजसेवी डॉ अभिजीत रायजादा ने बताया कि द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से भी मिलने वाले है और राज्य सरकार का सहयोग भी लेना चाहेंगे।
