



क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर दुगना लाभ दिलाने का झांसा देकर 13 लोगों से 55 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में आरोपी के सहयोगियों को महासमुंद और आरंग से गिरफ्तार किया गया है। सिविल लाइन थाने में नरेंद्र सोनवानी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था, जिसे पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि नरेंद्र सोनवानी ने ठगे गए रकम को अपनी पत्नी सावित्री, बहन लक्ष्मीबाई, भाई अजय सोनवानी और भांजी मयूरी के खाते में ट्रांसफर कर दिया था। इधर मामला प्रकाश में आते ही आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर-उधर छुपते फिर रहे थे। सिविल लाइन पुलिस ने एक टीम बनाकर महासमुंद और आरंग से नरेंद्र सोनवानी के अपराध में सहयोग करने वालों को गिरफ्तार किया ।पुलिस ने अजय सोनवानी और सावित्री सोनवानी को महासमुंद से तो वही लक्ष्मी कुरे और मयूरी कुरे को आरंग से गिरफ्तार किया है।

