
यूनुस मेमन

ना तो उसकी खुद की उम्र शादी करने कीहै, ना उसकी कथित प्रेमिका की। मगर फिर भी 19 साल का युवक मोहल्ले की नाबालिग किशोरी को भगा ले गया। जब किशोरी के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी तो फिर दोनों इधर उधर छुपते फिरने लगे। सेंदरी में रहने वाली नाबालिग किशोरी 31 अगस्त 2022 को गायब हो गयी। पता चला कि उसका किसी युवक के साथ प्रेम संबंध था। संदेह जताया गया कि वो ही युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया होगा ।अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। इधर पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद से ही दोनों छुपते फिर रहे थे। इसी बीच कोनी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपहृत बालिका को लेकर सेंदरी आने वाला है। पुलिस ने दोनों को बिलासा ताल से पकड़ा। तो फिर ग्राम सेंदरी निवासी 19 वर्षीय साहिल सुनहले ल उर्फ नानू के साथ ही अपहृत बालिका मिली। पूछताछ में पता चला कि शादी का झांसा देकर युवक उसे भगाकर रायपुर ले गया था । रायपुर में किराए का मकान लेकर दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। नानू ने कई बार उसके साथ शारिरिक संबंध भी बनाए। इसलिए कोनी पुलिस ने अपहरण के साथ बलात्कार और 4,6 पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए साहिल को गिरफ्तार कर लिया है।
