बिलासपुर में भाजपा ने प्रवासी बिहारी वोटरों को साधने शुरू की तैयारी, पन्धी में हुई प्रबुद्धजन बैठक

बिलासपुर। आगामी नवंबर माह में प्रस्तावित बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी से कमर कस ली है। चुनावी रणनीति के तहत भाजपा देश भर के उन जिलों पर विशेष फोकस कर रही है, जहां प्रवासी बिहारियों की संख्या अधिक है। पूरे देश में ऐसे 150 जिले चिह्नित किए गए हैं, जिनमें से छत्तीसगढ़ में 7 जिले शामिल हैं। इन जिलों में बड़ी संख्या में प्रवासी बिहारी रहते हैं, जिनमें से अनेक बिहार के पंजीकृत मतदाता हैं। इसके अलावा इन प्रवासियों के रिश्तेदार भी बिहार में वोट डालते हैं और उनके ऊपर प्रभाव डाल सकते हैं।

इसी योजना के तहत भारतीय जनता पार्टी ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान चला रही है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तर्ज पर चल रहे इस अभियान के राष्ट्रीय संयोजक भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ बनाए गए हैं, जबकि छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस अभियान की कमान संजय श्रीवास्तव को सौंपी गई है। इस अभियान के अंतर्गत बिहार प्रवासी आउटरीच कार्यक्रम के पदाधिकारी लगातार बैठकों और संपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से रणनीति तैयार कर रहे हैं।

इसी क्रम में बुधवार को बिलासपुर जिले के पन्धी क्षेत्र में पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ एक प्रबुद्धजन बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समाज के बुद्धिजीवी, अनुभवी एवं समाजहितकारी प्रवासी बिहारियों ने सहभागिता की और अपने विचार रखे।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा के बिलासपुर जिला प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक वैश्विक ताकत बनकर उभर रहा है। बिहार में विकास की रफ्तार को बनाए रखने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा समर्थित सरकार का बनना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में बिहार में जो आमूलचूल परिवर्तन हुए हैं, उसमें भाजपा की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने प्रवासी बिहारियों से अपील की कि वे चुनाव के समय अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर वोट जरूर डालें और अपने परिजनों को भी भाजपा को समर्थन देने के लिए प्रेरित करें।

इस बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, बिहार प्रवासी आउटरीच अभियान के जिला प्रभारी आशुतोष कुमार, सह-संयोजक डॉ. धर्मेंद्र कुमार दास, रणधीर यादव, पिंटू कुमार, कन्हैया शर्मा, सुधीर झा, डॉ. कुमुद रंजन सिंह, युगल किशोर, राघवेंद्र झा, हरिओम दुबे, धनंजय झा, विनोद कुमार सिंह, कुंदन ठाकुर, अभिषेक सिंह, आदित्य सिंह, अनिकेत, कमलेश्वर सिंह, कौशल किशोर झा, अभिषेक झा, अनमोल रंजन, राहुल शर्मा, चंदन सिंह, सतीश सिंह, राज किशोर श्रीवास, लकी ठाकुर, राम गोस्वामी, शंकर कुमार, नागेंद्र प्रसाद सिंह समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

बैठक में बिहार के विकास, भाजपा की नीतियों तथा प्रवासी बिहारियों की जिम्मेदारी जैसे विषयों पर गंभीर चर्चा की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रवासी बिहारियों को जागरूक करना और उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना था।

More From Author

टीम मानवता के सदस्यों ने बनाई  सीड बॉल , पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाया प्रभावी कदम

“शिव कथा” की दिव्यता से गुंजायमान हुआ मुंगेली — श्रद्धा, भक्ति और शिवत्व की त्रिवेणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *