
यूनुस मेमन

शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर के Nss ईकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पोड़ी में 15.2.2023 से 21.02.23 तक आयोजित हैl आज शिविर के तृतीय दिवस में अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के रासेयो समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा उपस्थित हुए,उन्होंने स्वयं सेवको के कार्यों की सराहना की तथा बधाई दी । डॉ सिन्हा ने अपने उद्बोधन में एनएसएस के स्वयंसेवकों को समाज से जुड़कर समाज उपयोगी कार्य करने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने बच्चों को प्रति महीने एक अच्छी पुस्तक पढ़ने के लिए शपथ दिलाई।।आगे अपने उद्बोधन में स्वयं सेवको को बी तथा सी प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।शिविर के द्वितीय दिवस में महाविद्यालय के प्राचार्य डा ए के लहरे एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों ने उपस्थित होकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। आज के इस कार्यक्रम में प्रोग्राम आफिसर देवलाल उइके, श्रीमती शिल्पा यादव, देवेंद्र शयामले एवं ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

