
आकाश दत्त मिश्रा

एसीसीयू की मदद से बिलासपुर पुलिस ने ऐसे शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है जो मोटरसाइकिल और स्कूटी के पार्ट्स काटकर उन्हें बेच देते थे। चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की कोशिश में शातिर चोर गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जिनके पास से दो मोटरसाइकिल सहित 12 मोटरसाइकिल व स्कूटी के कटे-फटे मोटर पार्ट्स मिले हैं।

लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी के मामले में कार्यवाही करते हुए मस्तूरी पुलिस ने एसीसीयू के साथ मिलकर जोंधरा चौक मस्तूरी में घेराबंदी कर बिलासपुर के आरोपियों को पकड़ा, जिन्होंने बताया कि वे मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें काटकर उनके पार्ट्स अलग-अलग जगह बेच देते थे। जानकारी मिली कि वे मस्तूरी और अन्य स्थानों से मोटरसाइकिल स्कूटी आदि चोरी किया करते थे । उनके कब्जे से 2 नग मोटरसाइकिल और दर्जनभर मोटरसाइकिल के कटे हुए पार्ट्स मिले। इस मामले में पुलिस ने गांधी चौक बिलासपुर निवासी राजाराम उर्फ छोटू, शिवा वर्मा और सरकंडा चांटीडीह निवासी कासिम खान को गिरफ्तार किया है।

