
आकाश दत्त मिश्रा

दक्षिण मंडल युवा मोर्चा की नई टीम गठित होने के बाद दक्षिण मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोनू रजक के नेतृत्व में अमर अग्रवाल का आभार व्यक्त किया गया
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने नयी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा है कि युवा मोर्चा के सभी युवा साथी मिलकर के जनता हित के लिए कार्य करते रहें और आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार के हर एक झूठे वादे को याद दिलाने के लिए घर-घर जाए
जिसमें मंडल प्रभारी युवा मोर्चा दुर्गेश पांडेय मंडल के महामंत्री साहिल कश्यप अमन ताम्रकार सचिन गुप्ता चिंटू गुप्ता एवं नए दायित्व की जिम्मेदारी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष के रूप में नीलेश राव मंत्री आयुष मेहता मुस्ताक मेमन सोशल मीडिया प्रभारी करण पांडेय कन्या शक्ति संयोजिका अनिस्का मिश्रा कन्या शक्ति सदस्य पूजा ठाकुर अंकिता वर्मा अदिति हेडाऊ प्रशिक्षण प्रमुख के रूप में नितिन श्रीवास तुपेश्वर रात्रे स्वाध्याय मंडल प्रभारी अंकुर सोनी कार्यकारिणी सदस्य राज निषाद अभिषेक गौतम शंकर दास मानिकपुरी आदित्य मिश्रा राहुल राव मनीष कश्यप किशन जयसवाल निखिल साहू अमन कश्यप ईशान विश्वकर्मा जितेश यादव आकाश सोनी जय खारे क्रिस मुरे जय सोनी आयुष नायडू निहाल गोहिल देव यादव शामिल है
