यूनुस मेमन
निजात अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रतनपुर पुलिस ने एक किलो 600 ग्राम गांजा और 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया है। पकड़े गए शराब की कीमत जहां ₹1500 है तो वही गाँजा की कीमत 16,000 रुपए है। आरोपी से मोटरसाइकिल और नगद ₹300 भी बरामद किए गए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में गाँजा रखकर जा रहा है ।पुलिस की टीम ने सांधिपारा नहर पुल के पास घेराबंदी कर आरोपी करण कुमार खरे को पकड़ा। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा, लेकिन तलाशी में उसके पास से एक किलो 600 ग्राम गांजा मिला।
पुलिस ने ग्राम टेकर निवासी 22 वर्षीय करन को गिरफ्तार कर उसकी मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली ,
तो वही सूचना के बाद पुलिस ने जोगी अमराई में दीपक धुर्वे के घर पर छापा मारा तो घर की बाड़ी में एक पीले रंग के डालडा प्लास्टिक डब्बा में 15 लीटर कच्ची शराब मिली। पुलिस ने अवैध शराब रखने के आरोप में दीपक धुर्वे के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
इधर सीपत पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से हीरो आई स्मार्ट मोटरसाइकिल बरामद की है। रांक निवासी वेद प्रकाश टंडन 18 सितंबर शाम को अपनी मोटरसाइकिल से रांक डैम के पास घूमने गया था। इस दौरान मौका पाकर किसी ने उसकी मोटरसाइकिल चुरा लिया। जिसकी रिपोर्ट सीपत थाने में दर्ज कराई गई थी। इधर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नावाडीह सीपत में तीन व्यक्ति चोरी का मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं। संदेह होने पर पुलिस ने टीम बनाकर मटियारी की ओर से मोटरसाइकिल में आ रहे तीन युवकों को रोका। मोटरसाइकिल में सवार अनिकेत साहू, चंद्रशेखर पटेल और नीलेश साहू ने पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों के पास से उक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
इधर चोरी की मोटरसाइकिल में फर्राटे भरते आदतन चोर को रतनपुर पुलिस ने भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने चपोरा निवासी अनिल उर्फ जर्रा खांडे को पकड़ा है, जिसके पास से चोरी का सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। ग्राम खैरा निवासी दुर्गेश राजपूत की मोटरसाइकिल 8 अगस्त को उस वक्त चोरी हो गई थी जब वह किसी पूजा में गया था। इसकी रिपोर्ट रतनपुर थाने में की गई थी। पुलिस मोटरसाइकिल और चोर की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसे सूचना मिली कि चपोरा निवासी अनिल खांडे काफी दिनों बाद घर आया है और उसके पास एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल है। पुलिस ने चपोरा हाई स्कूल के पास घेराबंदी कर अनिल खांडे को मोटरसाइकिल सहित पकड़ा। पूछताछ में उसने स्वीकार कर लिया कि अगस्त महीने में उसने खैरा हाई स्कूल के पास से घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को चुराया था । चोरी के मोटरसाइकिल के साथ वह कोरबा चला गया था और एक सप्ताह पहले ही वह अपने घर चपोरा आया था। इस दौरान पुलिस के हाथ लग गया। पूछताछ में पुलिस को आरोपी के पास से एक और मोटरसाइकिल मिली, जिसे उसने पाली शराब भट्टी के पास से चोरी किया था। आरोपी के पास से दो मोटरसाइकिल जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया है।