मस्तूरी में पकड़ाया शराब का जखीरा निजाद अभियान का चौतरफा देख रहा असर, लगातार पकड़े जा रहे हैं नशीले पदार्थ


34 नग अवैध देसी प्लेन शराब/(6.120 लीटर)
के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा बिलासपुर जिले में अवैध नशे के विरुद्ध विशेष अभियान निजात चलाया जा रहा है जिसके परिपालन में मस्तूरी पुलिस को ग्राम जयराम नगर में एक आरोपी के कब्जे से 34 पाव देसी प्लेन शराब (6.120 लीटर) अवैध शराब जप्त करने में सफलता मिली है। दिनांक 09/04/2023 को मस्तूरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जयरामनगर के पास एक आदमी अवैध रूप से एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला पैदल देसी शराब ले जा रहा है की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्रीमती गरिमा दिवेदी के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में मस्तूरी पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड करवाई किया गया जो मौके पर एक आदमी को पकड़े गए जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में 34 नग 180ml वाली सीसी देसी प्लेन शराब (6.120 लीटर) कीमती करीबन ₹ 2720 आरोपी अक्षय खांडेकर पिता रामनाथ खांडेकर उम्र 28 साल साकिन ग्राम खैरा थाना मस्तूरी के कब्जे से गवाहों के समक्ष जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त कारवाही में थाना प्रभारी मस्तूरी प्रकाश कांत प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे आरक्षक संतोष पाटले बीरेन्द्र राठौर का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!