नल चोर, मोबाइल चोर , अवैध शराब बेचने वाला, तलवार लहराने वाला और सट्टा खिलाने वाला पकड़ाया, जानिए किस- किस क्षेत्र में हुई कार्यवाही

कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी पुराना बस स्टैंड के पास कोई व्यक्ति चोरी का मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर दर्री कोरबा निवासी दीपक साहू उर्फ अंकित को पकड़ा तो उसके पास से एक दो नहीं बल्कि 15 मोबाइल बरामद हुए। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा लेकिन अंत में उसने बता ही दिया कि वह ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों का मोबाइल पार कर दिया करता था। मोबाइल चोरी के आरोप में उसे गिरफ्तार कर अब मोबाइल की स्वामियों की तलाश की जा रही है । बरामद मोबाइल की कुल कीमत करीब ढाई लाख रुपए है। पकड़े गए आरोपी दीपक साहू के नाम जीआरपी थाने में 11 अपराध पंजीबद्ध है। तोरवा थाने का भी वह आरोपी रहा है।

इधर आईपीएल के शनिवार रात मुंबई और चेन्नई के मध्य मैच में सट्टा खिलाते हुए राहुल गांधी और अजय खटीक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से ₹5000 नगद, दो मोबाइल और सट्टा पट्टी बरामद हुआ है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस से शिमला टेंट हाउस के पास दयालबंद पहुंची, जहां राहुल गांधी और अजय खटीक सट्टा खिलाते मिले। राहुल गांधी के पास से ₹3000 और ₹100000 रुपए का सट्टा पट्टी तथा अजय खटीक के पास से ₹2000 और ₹10000 सट्टा पट्टी बरामद हुआ।

कोनी पुलिस ने भी निजात अभियान के तहत 57 लीटर कच्ची महुआ शराब पकड़ने में कामयाबी पायी है। इस मामले में पुलिस ने केदार लोनिया, राकेश मोची, अकबर खान और ईशु मोची को पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

हिमांशु सोनी के सरकंडा अशोक नगर में निर्माणाधीन मकान में लगे करीब 36 नग नए नल कोई चोर चोरी कर ले गया था, जिसकी रिपोर्ट उनके चाचा महेंद्र कुमार सोनी ने सरकंडा थाने में की थी। पुलिस मुखबिर के माध्यम से चोर की तलाश कर रही थी। इसी बीच जानकारी हुई कि अशोक नगर चौक के पास रहने वाले सोनू उर्फ अजय यादव ने उक्त मकान में नल चोरी किया था। पुलिस ने उसके कब्जे से 36 नग नल बरामद किया है, जिसकी कीमत ₹11000 है।

वहीं सरकंडा पुलिस ने तलवार लहरा कर लोगों को डराने एवं अशांति फैलाने का प्रयास करने वाले बदमाश को तलवार सहित गिरफ्तार कर लिया। जबड़ा पारा गली नंबर 2 में रहने वाला पवन समुन्द्रे जबड़ा पारा गली नंबर 2 में तलवार लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और उसकी तलवार जप्त करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!