सीमा और चंचल के प्रयास से थाना सिविल लाइन बिलासपुर में बच्चों को कराया गया जागरूकता भ्रमण, पुलिस की कार्यप्रणाली से कराया गया अवगत

बिलासपुर, 4 मई 2025 – थाना सिविल लाइन में आज एक विशेष जागरूकता भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवी एवं एडवोकेट सीमा वर्मा तथा समाजसेवी चंचल सलूजा के नेतृत्व में तालापारा मिनी बस्ती के लगभग 45 से 50 बच्चों ने भाग लिया। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को पुलिस व्यवस्था, उनके कार्यों और समाज में उनकी भूमिका के बारे में जागरूक करना था।

बच्चों ने थाना परिसर का भ्रमण कर थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। उन्हें पुलिस थाने में होने वाली प्रतिदिन की कार्यशैली, शिकायतों की जांच, अपराधों की विवेचना, पूछताछ की प्रक्रिया एवं आरोपी को बंदी गृह में रखने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।

इसके साथ ही बच्चों को डायल 112, पॉक्सो एक्ट, गुड टच-बैड टच, एवं साइबर क्राइम जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। अधिकारियों ने बच्चों को बताया कि पुलिस उनकी मित्र है और यदि कोई व्यक्ति उनके साथ गलत व्यवहार करता है तो वे बेहिचक अपने माता-पिता के साथ पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर उपस्थित समाजसेवियों ने भी बच्चों को कानून और उनके अधिकारों के प्रति सजग रहने की सलाह दी। थाना सिविल लाइन द्वारा चलाया गया यह जागरूकता कार्यक्रम बच्चों के लिए न केवल जानकारीवर्धक रहा बल्कि उनके मन से पुलिस को लेकर बनी भ्रांतियों को भी दूर करने में सहायक सिद्ध हुआ।

More From Author

अंग्रेज़ी अख़बार द हितवाद के समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सेवा सम्मान से नवाजा गया

कलेक्टर ने सुशासन तिहार के संबंध में ली प्रेस वार्ता, बताया समस्याओं के निराकरण की जानकारी देने लगेंगे 66 समाधान शिविर, जिले में 2 लाख 08 हजार 438आवेदन मिले, एक लाख 73 हजार 735 आवेदनों का हो चुका निराकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *