2 दिनों से लापता छात्रा की खुटाघाट डैम में मिली लाश, अपेक्षित कामयाबी न मिलने से खुदकुशी का जताया जा रहा है अंदेशा

यूनुस मेमन

परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर आत्मग्लानि से छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और छात्रा द्वारा कामयाब न होने पर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। अकलतरा, गोपाल नगर में रहने वाली 23 वर्षीय प्रीति भारद्वाज बिलासपुर के कर्बला चौक में किराए का मकान लेकर एमएससी की पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि 7 अप्रैल को उसने अपने भाई के मोबाइल पर एक मैसेज भेजा, जिसमें कथित रूप से उसने लिखा था कि वह जीवन में अपेक्षित सफलता अर्जित नहीं कर पा रही है। खुद अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने पर उसने जिंदगी खत्म करने के संकेत दिए थे, जिससे घबराकर परिजन बिलासपुर पहुंचे और प्रीति भारद्वाज की तलाश शुरू की। कोतवाली थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई । पुलिस को रतनपुर के आसपास उसका लोकेशन मिला था। परिजन और पुलिस पिछले 2 दिनों से उसे तलाश भी रहे थे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था।


इधर रविवार सुबह खुटाघाट जलाशय के आसपास दुकान चलाने और रहने वाले लोगों ने अजीब से बदबू महसूस की। जिसके बाद नीचे उतर कर देखा तो बांध के किनारे रेस्ट हाउस के पास एक युवती की लाश नज़र आयी। जिसकी सूचना पाकर पुलिस और युवती के परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे। शव की पहचान प्रीति भारद्वाज के रूप में हुई। लाश 2 दिन पुरानी हो सकती है, क्योंकि उससे तेज बदबू उठने लगी है। माना जा रहा है कि जिंदगी से निराश होकर प्रीति भारद्वाज ने यह कदम उठाया होगा, लेकिन युवती के गायब होने और भाई के मोबाइल पर मैसेज आने के समय को लेकर भी कुछ संदेह जताया जा रहा है। परिजन प्रीति भारद्वाज की मौत को संदेहास्पद बता रहे हैं। प्रीति ने खुदकुशी की है या फिर उसके साथ कोई अनहोनी हुई है, इसकी सही जानकारी तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो पाएगी। शुरुआती जांच में अपेक्षित सफलता न मिलने से छात्रा द्वारा खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है। एक ही सप्ताह में दो छात्राओं ने इस तरह के आत्मघाती कदम उठाए हैं, जो चिंता का सबब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!