

सरकंडा पुलिस ने अपहृत बालक और बालिका को ढूंढ निकाला। 28 मार्च की शाम थाना क्षेत्र का एक बालक घर में बिना बताए कहीं चला गया। परिजनों ने किसी के द्वारा बहला-फुसलाकर उसका अपहरण करने की शिकायत दर्ज कराई थी। पतासाजी के दौरान पुलिस को गायब बालक के उड़ीसा के बिंझारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगरपुर में होने की सूचना मिली, जिसके बाद एक टीम वहां पहुंची और अपहृत बालक का फोटो दिखा कर उसे बरामद किया। जिसके बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इसी तरह थाना क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी भी 1 अप्रैल को घर में बिना बताए कहीं चली गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसकी तलाश शुरू की तो वह बिलासपुर रेलवे स्टेशन में ही मिल गई। सरकंडा पुलिस ने उसे बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।

इधर कोतवाली थाना क्षेत्र के मध्य नगरी चौक में विवेक शर्मा नामक युवक द्वारा तलवार दिखाकर राहगीरों को डराने की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की।
