


बिल्हा क्षेत्र में रहने वाले शोभाराम कोशले ने गांव के ही रोहित यादव को अपनी जमीन बेची थी। जमीन की रजिस्ट्री 27 मार्च को हुई। जमीन बेचने से शोभाराम कोसले को चेक और नगद राशि मिली थी, जिसमें से ₹95000 उसने अपने घर के कमरे के पटाव में रखे पेटी में रख दिया था। दूसरे दिन जब उसने देखा तो रकम समेत पेटी ही गायब थी। कोई चोर रकम उड़ा ले गया था। घबराकर शोभाराम कोसले ने 1 अप्रैल को इसकी शिकायत बिल्हा थाने में की थी। पुलिस चोर की तलाश कर ही रही थी कि इसी बीच शोभाराम कोसले को उनके ही घर के बाड़ी के पैरावट के पास गुम पेटी मिल गई । अच्छी बात यह थी कि उस पेटी में ₹95000 मौजूद थे। जाहिर है पुलिस में शिकायत किए जाने के बाद और पुलिस द्वारा चोर की तलाश में तेजी लाने के बाद पकड़े जाने के डर से चोर ने चोरी गई पेटी रकम सहित लावारिस हालत में छोड़ दी थी। शोभाराम कोसली की किस्मत अच्छी थी जो ₹95000 चोरी होने के बाद उन्हें यह रकम वापस मिल भी गई। पुलिस अब भी चोर की तलाश कर रही है।
