


यातायात और बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। बिलासपुर के गांधी चौक, महाराणा प्रताप चौक, हुंडई चौक, महामाया चौक, मंगला चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, गुरुनानक चौक और गुंबर चौक में सरप्राइज चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 41 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही 205 लोगों के खिलाफ यातायात नियम तोड़ने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही करते हुए ₹69, 100 का जुर्माना भी वसूला गया। 8 ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध भी कार्यवाही हुई जिनके वाहनों में प्रतिबंधित ब्लैक सन फ़िल्म चढ़ी थी मौके पर सन फ़िल्म उतारी गई। पुलिस ने कुल 164 प्रकरण में कार्यवाही की और 205 प्रकरणों में जुर्माना वसूला गया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 41 वाहन जप्त किए गए। सिविल पुलिस ने इस दौरान महाराणा प्रताप चौक के पास शराब पीकर ट्रक चलाने वाले दो चालकों के खिलाफ कार्यवाही की। उनके ट्रक जप्त कर थाने में लाए गए। पता चला कि ट्रक चालक अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में शराब पीने के बाद ट्रक चला रहे थे। दोनों ट्रक चालकों को मुलाहिजा के बाद चेतावनी देते हुए वैधानिक कार्यवाही की गई।


