छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरूण साव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें बिलासपुर के ग्रामीणों ने पीएम सड़क योजना की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा था कि गांव वाले कहते हैं कि अब सड़क मेरे खेत तक जाती है”. योजना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सड़क क्रांति का साक्षी बन रहा है। छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष के ट्वीट पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि बिलासपुर के इन लोगों की खुशी में पूरा देश शामिल है।पीएम सड़क योजना की ऐसी उपलब्धियां उत्साहित करने वाली हैं।पेंडरवा से कछार तक 7 किलोमीटर के इस सड़क निर्माण से कछार, पेंडरवा, लछनपुर आसपास के करीब 4 से अधिक गांव इस योजना से लाभान्वित हो रहे है। कच्ची पगडंडियों से होकर गुजरने वाले इस रास्ते से अब विकास का रास्ता बहाल हो गया है। हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में खराब सड़क होने के कारण ग्रामीणों को यहां परेशानियों से दो-चार होना पड़ता था लेकिन अब सड़क निर्माण के बाद गांव से शहर की दूरियां अब सिमट गई है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ट्वीट को रीट्वीट करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इसे पीएम की संवेदनशीलता बताई है।प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।

बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के रानी गांव के पास ग्राम पेंडरवा स्थित है, जहां लंबे समय से सड़क की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी क्षेत्र के विधायक रजनीश सिंह के प्रयासों से गांव की सड़क मजबूत हो गई है। जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इसकी शुभकामनाएं क्षेत्रवासियों सहित विधायक को भी दी है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो रिट्वीट किए जाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। श्री साव ने आगे पीएम की तारीफ करते हुए लिखा कि सिर्फ बिलासपुर ही नहीं छत्तीसगढ़ की आकांक्षाओं को पीएम ने पूरा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!