

बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम अकोला में एक महिला से 1.02 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। सहकारी बैंक से धान बिक्री की राशि निकालकर घर लौट रही महिला का पीछा कर रहे शातिर बाइक सवार युवक मौका पाकर रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार ग्राम अकोला निवासी प्रेमकुमारी कुरें ने सहकारी बैंक से धान बिक्री की रकम 1 लाख 2 हजार रुपये निकाले थे। बैंक से पैदल घर जाते समय रास्ते में उनकी साड़ी पर कीचड़ लग गया, जिसके चलते वे उसे धोने के लिए पास के हैंडपंप पर रुक गईं। इस दौरान उन्होंने रुपयों से भरा थैला पास की झाड़ी पर टांग दिया।
इसी बीच बैंक से ही महिला का पीछा कर रहे बाइक सवार युवक मौके का फायदा उठाकर थैला उठाकर फरार हो गए। जब महिला ने थैला गायब देखा तो उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने बैंक से नकदी लेकर निकलने वाले लोगों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
