प्रवीर भट्टाचार्य

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन हिंदू नव वर्ष के अवसर पर शहर में सनातनी समाज द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया था। वही दृश्य एक बात पर चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन श्री राम नवमी पर भी नजर आया। हर वर्ष की भांति इस बार भी रामनवमी महोत्सव के अवसर पर सदर बाजार स्थित श्री वेंकटेश मंदिर से दोपहर बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इससे पहले सुबह यहां मंदिर में भजन कीर्तन, महा आरती आदि अनुष्ठान संपन्न हुए। दोपहर में भोग प्रसाद का परिवेषण भक्तों में किया गया।


दोपहर बाद राम दरबार, प्रभु श्रीराम के जीवन के अलग-अलग प्रसंग और हनुमान जी की झांकी के साथ वेंकटेश मंदिर से शोभायात्रा निकली। शोभा यात्रा के स्वागत में रास्ते भर तोरण द्वार ,भगवा ध्वज लगाए गए थे। जगह-जगह मंच स्थापित कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई और शोभायात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं को फल, शरबत जल, प्रसाद आदि का वितरण किया गया। शोभायात्रा के साथ पारंपरिक भगवा परिधान में स्त्री, पुरुष युवा और नारी शक्ति सदर बाजार, गोल बाजार , गांधी चौक से गुजरे। जगह-जगह श्री राम नवमी शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जय श्री राम के नारों से बिलासपुर का आसमान गूंज उठा। शोभा यात्रा पुराना बस स्टैंड ,अग्रसेन चौक, पुलिस लाइन होते हुए वापस वेंकटेश मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। हिंदू नव वर्ष के पश्चात रामनवमी शोभायात्रा में भी अपार जनसमूह सम्मिलित हुआ।

इन्होंने किया शोभायात्रा का स्वागत

शोभायात्रा में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे शामिल हुए। उन्होंने भगवान श्री राम की आरती की और काफी देर तक शोभायात्रा के साथ भी चले। विधायक शैलेश पांडे ने पूरे नगर वासियों को श्री राम नवमी पर्व की शुभकामनाएं दी। शोभा यात्रा का स्वागत करने वालों में भाजपा नेता अमरजीत सिंह दुआ भी सम्मिलित रहे।

राम नवमीं की भव्य शोभायात्रा का पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने किया स्वागत

राम नवमीं के पावन पर्व पर प्रति वर्ष की भांति वेंकटेश मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा का पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अमर अग्रवाल जी ने गोल बाजार मानसरोवर चौक में कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं भगवान श्री राम से शहर वासियों एवम देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य कल्याण की प्रार्थना करते हुए रामनवमी के पर्व की बधाई दी। श्री अमर अग्रवाल रेल्वे परिक्षेत्र में श्री राम नवमीं के अवसर पर आयोजित पूजन में भी शामिल हुए।

कायस्थ समाज ने किया शोभायात्रा का स्वागत

रामनवमी के शुभ अवसर पर कायस्थ समाज बिलासपुर द्वारा सिटी कोतवाली चौक पर वेंकटेश मंदिर से निकली श्री प्रभु राम चंद्र जी की भव्य शोभायात्रा का स्वागत किया गया। कायस्थ समाज बिलासपुर के लोगों ने पुष्प वर्षा कर व फल प्रसाद वितरण कर स्वागत किया गया जिसमें समाज के बुजुर्ग, महिला, बच्चों ने उत्साह पूर्वक शामिल होकर प्रभु रामचंद्र जी के जय घोष लगा कर किया वहां कायस्थ समाज के बाल कलाकार श्री तनिष्क वर्मा ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इस स्वागत समारोह में समाज के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र श्रीवास्तव, सचिव गोवर्धन श्रीवास्तव,निम्न लोग उपस्थित हुए श्री सुभाष वर्मा,श्री अनिल व्यास जी,श्री आर सी श्रीवास्तव,संजय वर्मा,विजय किशोर वर्मा,विनीत राज ,एस एस सक्सेना,राकेश श्रीवास्तव,सुयस वर्मा, शरद श्रीवास्तव,आशु वर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा आदित्य श्रीमती विनीता वर्मा, आकांक्षा श्रीवास्तव, सपना श्रीवास्तव, रश्मि वर्मा अनामिका राज, प्रीति सक्सेना आरती, किरण श्रीवास्तव , कविता वर्मा, स्वेता वर्मा श्रीमती ज्योति सक्सेना श्रीमती संगीता श्रीवास्तव, सुश्री संध्या जी व समाज के लोग उपस्थित हुए। में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!