इंटर डी.ए.वी. स्कूल गेम 2025 नेशनल कराते चैंपियनशिप में सान्वी,रीतू,तन्मय,वेदिका होंगे शामिल

इंटर डी.ए.वी. स्कूल गेम कराते 2025 2 दिवसीय राज्यस्तरीय चयन कराते प्रतियोगिता जो 1 एवं 2 नवंबर को भिलाई के डी.ए.वी. इस्पात पब्लिक स्कूल नंदिनी माइंस दुर्ग जिले में आयोजित किया था! जिसमें बिलासपुर जिले से सब जूनियर खिलाड़ी अंडर 14 वर्ष में, 11 वर्षीय सानवी पाण्डेय -38 कि. ग्रा. वर्ग भार, 12 वर्षीय रीतू चौहान +38 कि. ग्रा. वर्ग भार एवं +60 कि. ग्रा. वर्ग भार समूह में तन्मय दुबे तथा अंडर 17 वर्ष में, 14 वर्षीय कैडेट खिलाड़ी वेदिका दीक्षित +52 कि. ग्रा. में आगामी इंटर डी.ए.वी. राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता 2025 के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है! तथा सभी खिलाड़ी 20 नवंबर को दिल्ली में होने वाले नेशनल कराते चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए होंगे रवाना! उक्त खिलाड़ियों के चयनित होने पर डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल वसंत विहार बिलासपुर के प्रिंसिपल श्री . के. पार्थीपन एवं स्पोर्ट्स टीचर बेदिका साहू डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल वसंत विहार बिलासपुर सहित सीकों काई शीतों रियो छत्तीसगढ़ प्रमुख श्री बी.बी. नायडू, जिला कराते सचिव श्री हरिशंकर साहू, बिलासपुर कराते स्कूल के कोच राजेश सारथी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी! उक्त चयनित सभी खिलाड़ी विगत 5 वर्षों से साइंस कॉलेज ग्राउंड में बिलासपुर कराते स्कूल के संचालक व कोच राजेश सारथी के द्वारा नियमित प्रशिक्षण ले रह है! एवं पूर्व में भी अन्य कई कराते प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जीत चुके है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!