

बिलासपुर। कुशवाहा कल्याण विकास समिति लिंगियाडीह की आवश्यक बैठक आज दिनांक 29 अक्टूबर 2025, बुधवार को संपन्न हुई। बैठक में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
बैठक का मुख्य एजेंडा दिवाली मिलन समारोह के आयोजन पर चर्चा एवं कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु स्वेच्छा सहयोग राशि एकत्रित करने पर केंद्रित रहा। सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग राशि प्रदान की।
बैठक की अध्यक्षता समिति के सचिव नवल वर्मा ने की। उन्होंने समाज में एकता और सहयोग की भावना बनाए रखने पर बल दिया। बैठक में अध्यक्ष ओम कश्यप, उपाध्यक्ष शिवदयाल कश्यप एवं चंद्रिका कश्यप, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुशवाहा, सहसचिव सोनू कश्यप, समिति प्रभारी रमेश कश्यप, संरक्षक कमल कश्यप सहित बड़ी संख्या में कार्यकारिणी सदस्य एवं समाजजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख सदस्यों में राकेश मौर्य, कमल कश्यप, रविन्द्र कश्यप, ओम कश्यप, साहिल कश्यप, गुड्डा कश्यप, शैलेन्द्र कश्यप (राजा), सुरेन्द्र कश्यप, राम कुमार कश्यप, रवि कश्यप, दिनेश मौर्य, चुन्नी मौर्य, जुली कश्यप, मालती कश्यप सहित अनेक सदस्य शामिल हुए।
बैठक के समापन पर सचिव नवल वर्मा ने सभी उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया और आगामी दिवाली मिलन समारोह को समाज की एकता और सहयोग का प्रतीक बताया।
