एस ई सी यू की मदद से सरकंडा पुलिस ने चोरी के चार मामलों को सुलझाते हुए चोरी की सामग्रियां बरामद की है । इस मामले में पुलिस ने दो चोर और माल खरीदने वाले खरीददार को भी गिरफ्तार किया है। चोरी का सोना खपाने वाले आईआईएफएल गोल्ड लोन कंपनी के मैनेजर को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। खास बात यह है कि चोरों का यह गिरोह महंगे शौक पूरा करने के लिए गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस घटनास्थल और आसपास लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को देखने के बाद चोरों तक पहुंच पायी।
सरकंडा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात हो रही थी । सभी मामलों में चोर सूने मकान को निशाना बना रहे थे । 14 जनवरी को लक्ष्मी ग्रीन सिटी बिजौर में रहने वाले सुनील कुमार गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए जानकारी दी थी कि उनके सूने मकान में मौजूद अलमारी को तोड़कर चोर उसमें रखे बेशकीमती सोने चांदी के जेवर और नगद रकम मिलाकर करीब ₹1 लाख 27000 की चोरी कर ले गए। सरकंडा थाने में देवनंदन नगर फेस वन निवासी अनिल कुमार राठौर ने भी ऐसी ही शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उनके भी सूने मकान का ताला तोड़कर चोर बेडरूम में घुसे और अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर नगद रक़म आदि मिलाकर हजारों की चोरी कर डाली। राजकिशोर नगर में रहने वाले विवेक मिश्रा के सूने मकान को भी चोरों ने निशाना बनाया। बेडरूम में रखी अलमारी को तोड़कर चोर सोने चांदी के जेवर और नगद रकम सहित करीब ₹25,000 की चोरी कर ले गए थे। 31 जनवरी को गजेंद्र कुमार श्रीवास के नगोई स्थित मकान का भी ताला तोड़कर चोरों ने इसी तरह अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर, घरेलू उपयोगी बर्तन आदि चोरी की थी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने एसीसीयू की मदद ली। घटनास्थल और आसपास के सड़क में मौजूद दुकानों आदि के सीसीटीवी कैमरे की बारीकी से जांच की गई। कई संदिग्धों पर शक हुआ, जिनसे लगातार पूछताछ की गई। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी की वारदातों को शातिर चोर अनिल निषाद और भागीरथी साहू ने अंजाम दिया था। इन लोगों ने नगद रकम को तो आपस में बांट ही लिया था। सोने चांदी के जेवर को बेचकर मिली रकम भी इसी तरह बाट ली। पुलिस को जानकारी मिली कि अनिल निषाद ने 44 ग्राम सोने के आभूषण को आई आई एफ एल गोल्ड लोन कंपनी में गिरवी रखा था। अन्य सोने के आभूषण और नगद रखा पुलिस ने दोनों चोरों से बरामद किया है ।
चोरी के आरोप में अनिल निषाद और भागीरथी साहू पकड़े गए हैं तो वही आई आई एफ एल गोल्ड लोन कंपनी का ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी मैनेजर सैयद इमरान हुसैन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि चोरों से शत प्रतिशत मशरुका बरामद कर लिया गया है, जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये है। चोरों से सोने चांदी के जेवर नेकलेस, चांदी का पायल, सोने का चेन, सोने का लॉकेट, सोने का चैन टॉप्स ,सोने की रिंग, चांदी की बिछिया, साउंड सिस्टम स्मार्टफोन ,हाथ घड़ी आदि बरामद किया गया है।