निजात अभियान के तहत कार्यवाही जारी , पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा ,नशीला इंजेक्शन और महुआ शराब पकड़ा

यूनुस मेमन

निजात अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस की धरपकड़ जारी है। इसी क्रम में पुलिस के हाथ उड़ीसा का गांजा तस्कर लगा, जिसके पास से 18 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जप्त गांजे की कीमत 3 लाख 60 हज़ार के आसपास है। इस मामले में पुलिस ने उड़ीसा सुबर्णपुर निवासी राजेश नाग को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि राजकिशोर नगर स्मृति वन शिव मंदिर के पास एक व्यक्ति पिट्ठू बैग तथा राजश्री थैले में गांजा रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जिसने बताए गए हुलिए के अनुसार इंतजार कर रहे राजेश नाग को हिरासत में ले लिया। जांच करने पर उसके बैग में 18 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ, इसकी कीमत लाखों में है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

सिविल लाइन पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसका पूरा परिवार ही नशे के कारोबार के साथ जुड़ा हुआ है। महिला 7 बार इसी मामले में पकड़ी जा चुकी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मिनी बस्ती जरहाभाटा स्वराज कबाड़ी दुकान के पास नशीला इंजेक्शन बेचा जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो इंजेक्शन बेचते हुए जुगनी कुर्रे हाथ लगी। उसका साथ दे रही मनीषा टंडन को भी पुलिस ने 31 नग ब्यूरोनार्फिन इंजेक्शन और 17 नग एविल इंजेक्शन के साथ पकड़ा। पकड़ी गई जुगनी कुर्रे का बेटा अक्षय कुर्रे भी नशे का सौदागर है और वह भी कई बार पकड़ा जा चुका है ।48 नग नशीला इंजेक्शन मिलने के बाद दोनों महिलाओं के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उधर अवैध महुआ शराब बेचने के आरोप में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 24 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया ।इस मामले में कोटा पुलिस ने

  1. श्रीमती चंद्रिका बंजारे पति चंदा बंजारे उम्र 30 साल कपसिया कला थाना कोटा – 12 लीटर
  2. मुन्ना लकड़ा पिता स्व.झड़ी राम लकडा उम्र 45 साल साकिन औरापानी थाना कोटा जिला बिलासपुर – 08 लीटर।

03.बुढऊं धनुहार पिता शिवचरण धनुहार उम्र 66 साल साकीन नेवसा थाना कोटा जिला बिलासपुर -04 लीटर ।

को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!