नाबालिग किशोरी को प्रेम जाल में उलझा कर भगा ले जाने वाले कथित प्रेमी को पुलिस ने अहमदाबाद से ढूंढ निकाला, उसके खिलाफ बलात्कार ,अपरहण, पोक्सो और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध

आकाश

नाबालिक के साथ प्रेम संबंध और फिर फिल्मी स्टाइल में लड़का लड़की के भाग जाने के मामले छत्तीसगढ़ में थमने का नाम नहीं ले रहे। खासकर ग्रामीण इलाके में इस तरह के वारदात रोज दर्ज हो रहे है ।पहली नजर में तो यह प्रेम और प्रेम विवाह का मामला लगता है, लेकिन कानून के दायरे में अक्सर ये मामले अपहरण और बलात्कार के बन जाते हैं । ऐसा ही एक मामला सीपत थाना अंतर्गत सामने आया, जिसमें क्षेत्र की नाबालिक लड़की को भगा ले जाने वाले उसके कथित प्रेमी को पुलिस ने ढूंढ निकाला। युवती के परिजनों ने 2 दिसंबर को थाने में सूचना दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी 28 नवंबर से गायब है। परिजनों को शायद पता था कि उनकी बेटी का खैरा डगनिया सीपत निवासी 21 वर्षीय आशीष विश्वकर्मा के साथ प्रेम संबंध था। परिजनों ने संदेह जताया था कि हो ना हो आशीष उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।

पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग रहा था। इसी बीच पुलिस के हाथ साइबर सेल की मदद से आरोपी का कॉल डिटेल मिला। शातिर आशीष विश्वकर्मा बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। पुलिस को पता चला कि उसका आखरी लोकेशन अहमदाबाद गुजरात है। इसके बाद एक टीम अहमदाबाद पहुंची, जहां से घेराबंदी कर आशीष विश्वकर्मा को पकड़ा गया। उसके साथ नाबालिग किशोरी भी मिली। पता चला कि दोनों पति-पत्नी की तरह साथ में रह रहे थे। पुलिस ने अपहरण के साथ बलात्कार के आरोप में आशीष विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है, जिस पर पोक्सो और एससी एसटी एक्ट भी लगाया गया है, यानी पुलिस ने अब कुल मिलाकर उसकी सारी आशिकी एक झटके में उतार दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!