महिला जागृति समूह बिलासपुर की नारी शक्ति ने विशाल भंडारा, प्रसाद वितरण कर मनाया महा सप्तमी


कहते हैं सच्चे मन से की गई भक्तों की सेवा भगवान के द्वार के पट खोल देता है
28/3/23 सप्तमी के दिन जगत जननी रतनपुर महामाई के दरबार मे हाज़िरी देने वाले पदयात्री भक्तों के लिए
महिला जागृति समूह बिलासपुर की संस्थापिका एवं अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना ,सचिव श्रीमती सरिता अग्रवाल के मार्गदर्शन पर समूह की सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सहयोग से सार्वजनिक विशाल भंडारे का आयोजन महामाया चौक सीपत रोड में सम्पन्न हुआ,जिसमें विशेष सहयोगी महिला जागृति समूह की मीडिया प्रभारी बिंदू सिंह कच्छवाह का सराहनीय योगदान रहा ।
जब साक्षात अन्नपूर्णा माँ किसी कार्य का बीड़ा उठा ले तो उस आयोजन की सफलता में कोई सन्देह नहीं रह जाता,


हज़ारों पदयात्रियों एवं भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया


भंडारे की शुरुआत से पहले माता रानी की पूजा, भजन एवं आरती का कार्यक्रम भी रखा गया, भंडारे में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती मंजुला प्रमोद सिंह एवं सहयोगी दीपशिखा यादव उपस्थिति रही।इस निःस्वार्थ सेवा कार्य में विशेष रूप से सहयोगी श्रीमती बिंदू सिंह, भूमिका डोडेजा,रेनु रानी गौतम, संध्या तिवारी, सुनीता चावला,अनिता शर्मा,,अश्विनी यादव,प्रीति सक्सेना,संगीता साहू , चंद्रा सोनी ,डॉ. पिंकी गौड़ ,मंजुला प्रमोद सिंह,दीपशिखा यादव सभी की सहभागिता एवं समूह की वो सखियां जो वहाँ तो उपस्थित नही थी पर उनके सहयोग राशि के बिना इतना बडा भव्य आयोजन संभव नही हो पाता ।समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना समूह की सदस्यों को हमेशा जमीनी स्तर पर सेवा कार्य के लिए प्रेरित करती हैं स्वयं भी उपस्थित रहकर समूह की सदस्यों को तन,मन,धन के साथ वर्तमान में जो अति आवश्यक है समय देना ,श्रम दान को विशेष सराहती हैं समाज सेवा में श्रम दान अति जरूरी हैं ।समूह के सेवा कार्य अनवरत रुप से जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!