कैलाश यादव
शनिवार को सरकंडा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर दो अज्ञात व्यक्तियों की लाश मिली है। पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि अरपा बैराज के पास किसी व्यक्ति का शव नदी के पानी में तैर रहा है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया ।पुलिस ने आरंभिक तौर पर शव की पहचान करने की कोशिश की लेकिन किसी ने भी शव को नहीं पहचाना। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के शव को मर्चुरी में रखवाया है , वही उसकी पहचान ढूंढने की कोशिश की जा रही है।
वहीं दूसरे मामले में मोपका में भी एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। बाद में जानकारी मिली कि मोपका क्षेत्र के खाले पारा में रहने वाला पन्नीलाल दर्वे 31 अगस्त को घर से शराब के नशे में निकला था। पुन्नीलाल आदतन शराबी था। 31 तारीख के बाद वह घर नहीं लौटा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुन्नीलाल की मृत्यु की वजह स्पष्ट हो पाएगी।