

नव वर्ष के जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यस्त ड्यूटी के बीच भी सिविल लाइन पुलिस ने कुछ ही घंटों में उठाई गिर को पकड़ लिया। बिलासपुर के कलेक्ट्रेट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नेहरू चौक ब्रांच में बुधवार दोपहर को एक संदिग्ध व्यक्ति बैंक कर्मी राजीव गांधी चौक, कुम्हारपारा निवासी राहुल देवांगन के पास पहुंचा और दूसरे बैंक के एटीएम के कार्ड का पिन और पासवर्ड मांगने लगा। बैंक कर्मी ने उसे जानकारी दी कि दूसरे बैंक का एटीएम कार्ड पिन इस बैंक से नहीं मिल सकता। इसी दौरान राहुल के मोबाइल पर किसी का कॉल आया और वह थोड़ा दूर जाकर बात करने लगे। मौका पाकर वही संदिग्ध व्यक्ति उनका लैपटॉप बैग उठाकर भाग गया। उस बैंक में लैपटॉप के अलावा नगदी रकम और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। जब बैंक कर्मी राहुल वापस लौटे तो देखा कि उनका लैपटॉप बैग गायब है।

तत्काल इसकी जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी गई। सिविल लाइन पुलिस ने व्यस्तता के बाद भी बैंक से लेकर रास्ते की सीसीटीवी फुटेज खंगाली और इस तरह पुलिस उठाई गिर के दीनदयाल कॉलोनी मंगला स्थित घर जा पहुंची । आरोपी विनोद अग्रवाल के घर से लैपटॉप बैग बरामद कर लिया गया। बैग में डेल कंपनी के लैपटॉप के अलावा ₹7000 नगद, एटीएम कार्ड और बैंक के जरूरी दस्तावेज थे। पकड़ा गया आरोपी आदतन पॉकेटमार है। इस मामले में पुलिस ने गज मोहनी परिसर दीनदयाल रोड मंगला में रहने वाले आरोपी विनोद अग्रवाल को गिरफ्तार किया है, जिसने 45,000 रुपए कीमती सामानों की उठाई गिरी की थी।

