

बिलासपुर। हाई कोर्ट में चल रहे तलाक के केस में सहयोग का भरोसा देकर रिश्तेदारों ने महिला से एक करोड़ रुपये की ठगी कर ली। कोर्ट का फैसला आने के बाद जब महिला ने रकम वापस मांगी, तो रिश्तेदारों ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़िता की बेटी की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
सरकंडा जोरापारा निवासी शिल्पी श्रीवास्तव (37) अपनी मां के साथ रहती हैं। 2012 में उनकी शादी दिल्ली निवासी वरुण गोपाल से हुई थी, लेकिन आपसी विवाद के चलते मामला हाई कोर्ट में पहुंच गया। इसी दौरान वरुण के रिश्तेदार अमित दीवान और स्वाति गोपाल ने कोर्ट केस में मदद का भरोसा दिलाकर शिल्पी और उनकी मां से अच्छे संबंध बना लिए।
2018 से 2021 के बीच इन दोनों ने अलग-अलग बहानों से एक करोड़ रुपये उधार ले लिए। जब शिल्पी ने उधारी की राशि के एग्रीमेंट की मांग की, तो आरोपियों ने सिर्फ 10 लाख रुपये लौटाए। बाद में दिल्ली में एक एग्रीमेंट तैयार किया गया, जिसमें खेत बेचकर रकम लौटाने और चेक देने की बात कही गई।
कोर्ट केस का फैसला शिल्पी के पक्ष में आने के बाद दोनों ने मिलकर उसे धमकाना और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। परेशान होकर महिला ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अमित दीवान और स्वाति गोपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
