एसआईआर फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख अब 11 दिसंबर, जिन्हें फॉर्म भरने में आ रही दिक्कत, वह कैसे पा सकते हैं समाधान जानिए

बिलासपुर। यदि आपको अब तक एसआईआर फॉर्म नहीं मिला है और बीएलओ से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप मात्र अपने इपिक (EPIC) नंबर की सहायता से कुछ ही मिनटों में अपने बीएलओ का नाम और मोबाइल नंबर ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इससे आप सीधे बीएलओ से संपर्क कर एसआईआर फॉर्म मंगाकर समय पर जमा कर सकेंगे।

मतदाता सूची के डिजिटाइजेशन अभियान के बीच बड़ी संख्या में ऐसे मतदाता हैं जिन्हें अब तक उनका एसआईआर फॉर्म नहीं मिला है। कई मामलों में मतदाता अपने पते पर नहीं मिलते या बीएलओ बदले पते तक पहुंच नहीं पाते, जिससे परेशानी बढ़ रही है। इन समस्याओं को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने इसका सरल समाधान उपलब्ध कराया है।

ईआरओ एवं संयुक्त कलेक्टर मनीष साहू ने बताया कि हर मतदाता के पास मतदाता परिचय पत्र होता है। उसी में दिए गए इपिक नंबर के आधार पर मतदाता अपने बीएलओ की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आयोग ने संबंधित लिंक पर यह सुविधा सक्रिय कर दी है।

इपिक नंबर से ऐसे खोजें अपना बीएलओ

  1. गूगल में electoralsearch.eci.gov.in टाइप करें।
  2. खुलने वाले पेज में ‘EPIC द्वारा खोजें’ विकल्प चुनें।
  3. भाषा में हिंदी चुनें।
  4. इपिक नंबर दर्ज करें।
  5. राज्य में छत्तीसगढ़ का चयन करें।
  6. कैप्चा भरकर सर्च करें।
  7. आपकी जानकारी खुल जाएगी—नाम, उम्र, जिला, वार्ड, पोलिंग स्टेशन आदि।
  8. सबसे नीचे ‘View Details’ पर क्लिक करें।
  9. दाईं ओर ‘चुनाव अधिकारियों के विवरण’ में बीएलओ का नाम और मोबाइल नंबर दिखाई देगा।

इसके बाद आप सीधे बीएलओ को फोन कर अपना एसआईआर फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और अंतिम तिथि से पहले जमा कर सकते हैं।

2.93 लाख मतदाताओं का डिजिटाइजेशन अभी बाकी

प्रदेश में कुल 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 मतदाता हैं। इनमें से 1 करोड़ 84 लाख से अधिक मतदाताओं के एसआईआर फॉर्म की ऑनलाइन एंट्री हो चुकी है। यह कुल का 87.11% है।

बिलासपुर जिले में

कुल मतदाता: 16,75,770

डिजिटाइजेशन पूरा: 13,81,872

लंबित: 2,93,898

बिलासपुर डिजिटाइजेशन में 82.46% के साथ प्रदेश राजधानी रायपुर से भी आगे है, जहां अभी 78.68% एंट्री ही हो सकी है।

मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एसआईआर फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 11 दिसंबर निर्धारित की गई है। आयोग ने अपील की है कि सभी मतदाता समय पर फॉर्म भरकर अपनी जानकारी अपडेट कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!