

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के देवार मोहल्ला में रहने वाला 19 वर्षीय सूर्यकांत सूर्यवंशी मोहल्ले की ही नाबालिग किशोरी को प्रेम जाल में फंसा कर शादी के नाम पर बहला कर अपने साथ भगा ले गया था। इसकी शिकायत किशोरी के परिजनों ने 14 मार्च को थाने में की थी। युवक अपने साथ भगा कर ले गए किशोरी के साथ लगातार शारीरिक संबंध बना रहा था, जिसे पुलिस ने अपहरण और बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

इधर सिरगिट्टी पुलिस को निजात अभियान से प्रेरित होकर जन सूचना पर की गई कारवाही में भी सफलता मिली है। आम लोगों को जागरूक कर नशे के सौदागरों के खिलाफ सूचना देने को कहा गया था। इसी तारतम्य में पुलिस को अज्ञात लोगों से सूचना मिली, जिसके बाद सिरगिट्टी पुलिस ने पुराना बस्ती बैजनथिया तालाब के किनारे भवानी नगर निवासी योगेश पांडे को पकड़ कर उसके पास मौजूद झोला में रखे 2.8 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत ₹18000 है। गांजा बेचने से हासिल ₹600 भी उसके पास मिले। पुलिस ने इसी तरह पुराना बस्ती देवारपारा सिरगिट्टी से काशी मिश्रा को भी पकड़ा जिसके पास मौजूद थैले में 2.100 किलोग्राम गांजा मिला, जिसकी कीमत ₹30,000 है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पकड़े गए गांजा की कुल कीमत ₹48,000 है।

