
यूनुस मेमन


बिल्हा पुलिस ने बेहद मामूली बात पर विवाद करते हुए युवक की हत्या कर देने वाले हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। झगड़ा सिगरेट के धुंए को लेकर शुरू हुई थी और बात हत्या तक जा पहुंची । ग्राम अमलडीहा निवासी देवधर ध्रुव 6 जनवरी को अपने गांव के साथियों के साथ माघ पूर्णिमा का मेला देखने ग्राम रामपुर चौकी करही बलौदा बाजार गया था। मेले में सिगरेट का कश उड़ाने के विवाद में उनका झगड़ा मोहतरा के मंगेश क्षत्रिय, मनहरण यादव , महेश्वर विश्वकर्मा और अन्य लोगों से हुआ। इन लोगों ने अमलडीहा के सोनू शर्मा ,नारायण यादव और राकेश ध्रुव के साथ मारपीट की । इसी बात को लेकर मोहतरा के मंगेश छतरी, मनहरण यादव, महेश्वर विश्वकर्मा और उनके साथियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और फिर ग्राम अमलडीहा में राकेश ध्रुव के ऊपर ईंट, पत्थर, डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इलाज के दौरान घायल राकेश की मौत 26 फरवरी को रायपुर के डीकेएस अस्पताल में हो गई । इसके बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने मंगेश क्षत्रिय बरगाह, मनहरण यादव, रोशन बरगाह, राहुल निषाद ,प्रमोद कुमार ध्रुव और उनके 17 साल के नाबालिग साथी को मोहतरा से गिरफ्तार किया है।

इधर कोटा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है। 20 मार्च को कोटा में लगे साप्ताहिक बाजार में साग सब्जी लेकर जब्बार खान परदेसी होटल के सामने मोटरसाइकिल खड़ा कर चाय पीने चला गया। जब वह चाय पीकर वापस लौटा तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। इसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज की थी । पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान की और मुखबिर की सहायता से पुलिस मंजीत दिवाकर, अनीश खांडे और सोहनलाल धृतलहरे तक जा पहुंची ।जिनके कब्जे से एचएफ डीलक्स और यामाहा मोटरसाइकिल बरामद की गई। इन लोगों ने दोनों मोटरसाइकिल चोरी की थी। चोरी के आरोप में सोनबन्ध और कबीरधाम के तीनों आरोपी पकड़ लिए गए हैं।
