


मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के अवसर पर CG Forest & Climate Change Department द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

उन्होंने इस दौरान नंदनवन जंगल सफारी की शेरनी कृति के तीन शावकों का नामकरण अरपा, पैरी तथा शबरी के नाम से किया।
मुख्यमंत्री ने नंदनवन जंगल सफारी में 10 नये बाड़े का लोकार्पण किया तथा बारनवापारा अभ्यारण्य में पाए जाने वाली रंग-बिरंगी तितलियों की जानकारी पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन किया।