

बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी सहित चार नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। घटना में घायल युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना 10 मई 2025 की रात की है, जब अमन विहार मंगला निवासी शुभम शर्मा को फोन पर सूचना मिली कि उसके रिश्तेदार प्रशांत त्रिवेदी पर जबड़ापारा क्षेत्र में कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया है। शुभम मौके पर पहुँचा तो प्रशांत त्रिवेदी सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला, जिसे तत्काल उपचार हेतु यूनिटी अस्पताल, बिलासपुर ले जाया गया।
प्रशांत त्रिवेदी ने बताया कि वह एक विवाह समारोह से लौटने के बाद अपने घर के सामने कुछ लड़कों को नशा करते देख टोकने गया था। इस पर वे युवक गाली-गलौज करते हुए उस पर लात-घूंसे और पत्थर से हमला कर भाग गए। घटना की रिपोर्ट सरकंडा थाने में दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच और मुखबिरों की सहायता से आरोपियों की पहचान की गई, जिनमें चार नाबालिग शामिल पाए गए। मुख्य आरोपी की पहचान सुमित जेम्स उर्फ छोटू (20 वर्ष), निवासी कुदुदण्ड, थाना सिविल लाइन, बिलासपुर के रूप में हुई।
05 जून 2025 को सूचना मिली कि संदिग्ध नाबालिग जबड़ापारा पुल के पास देखे गए हैं। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुँचकर चारों नाबालिगों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपने अपराध को स्वीकारते हुए बताया कि उन्होंने सुमित जेम्स उर्फ छोटू के साथ मिलकर यह हमला किया।
पुलिस ने आरोपी सुमित जेम्स को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि चारों नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह, नूतन चौक, सरकंडा भेजा गया है।
सरकंडा पुलिस की इस तत्परता और कुशल कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में भय और आम नागरिकों में विश्वास का वातावरण बना है।
