सस्ते में घरेलू सामान हांसिल करने के फेर में बुजुर्ग हुए ठगी का शिकार

ओएलएक्स और अन्य सोशल मीडिया पर खुद को आर्मी बैकग्राउंड या पुलिस विभाग का बताकर सस्ते में सामान बेचने का झांसा देकर ठगी के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं । इस बार राज किशोर नगर गीता हेरिटेज में रहने वाले श्यामा पद राय ऐसे ही ठगों का शिकार हो गए। हालांकि इसमें उनके परिचित व्यक्ति की भी भूमिका संदिग्ध है। पेशे से ठेकेदार श्यामा पद राय के मोबाइल पर उनके परिचित राकेश दीवान का फोन आया था, जिन्होंने बताया कि नारायणपुर में उनके कोई परिचित थानेदार प्रशांत राव है,जिन्होंने सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट आशीष सिंह का नंबर दिया और बताया कि उनका ट्रांसफर जम्मू हो गया है और वे अपना घरेलू सामान बेहद कम कीमत पर बेचना चाहते हैं। राकेश दीवान ने उनकी मदद करने का आग्रह किया।

जब श्यामा पद राय ने बताए गए नंबर पर संपर्क किया तो उन्हें कुछ घरेलू सामान के फोटो दिखाए गए। दोनों के बीच 75,000 रु में सौदा तय हुआ। दिए गए अकाउंट में श्यामा पद राय ने ₹40,000 एडवांस के तौर पर ट्रांसफर कर दिए , साथ ही अपने घर का एड्रेस भी व्हाट्सएप कर दिया। श्यामा पद राय को बताया गया कि उनके सामान से भरी गाड़ी भरनी सीआरपीएफ गेट पर खड़ी है। साथ ही दूसरी ओर से मोबाइल करने वाले ने एक नया नंबर देते हुए बताया कि अपना सामान प्राप्त करने के लिए वे मिस्टर रावत से बात कर ले। जब श्यामा पद ने रावत से बात की तो उन्हें बताया गया कि शेष रकम का भुगतान करना पड़ेगा। उन्होंने अपने भतीजे अभिषेक दास की मदद से 35 हजार रुपए भी दे दिए। फिर दूसरी ओर से कथित रावत ने व्हाट्सएप पर बिल भेज कर कहा कि जीएसटी का 16,400 वापस हो जाएंगे लेकिन यह रकम 1600 और 400 अलग-अलग भेजना होगा। जीएसटी और परिवहन शुल्क के नाम पर एक बार फिर श्यामा पद से 16,400 रु ले लिए गए। फिर बताया गया की रात हो जाने की वजह से डिलीवरी नहीं हो पा रही है ।परेशान होकर श्याम पद राय खुद गाड़ी लेकर भरनी गए तो वहां गेट पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि वे तो ठगी के शिकार हो चुके हैं । श्याम पद राय से ठग ने अलग-अलग किस्तों में कुल मिलाकर 1 लाख 7,800 रु ठग लिए । उनके पास ठगो का केवल मोबाइल नंबर है, जिसे पुलिस को प्रदान करते हुए सरकंडा थाने में ठगी की शिकायत की गई है।

पुलिस अक्सर आम लोगों को साइबर ठगों के बारे में आगाह करती रही है, उसमें ठगी का यह पैटर्न भी बार-बार सामने आता रहा है, तो भी लोग पुलिस की बातों को गंभीरता से नहीं लेते और लालच में पड़कर ठगों का शिकार हो जाते हैं। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर ठगो की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!