

मस्तूरी विधानसभा के जयरामनगर गतौरा मंडल में जी राम जी योजना के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया ..
कार्यशाला में वक्ता के रूप में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री चंद्र प्रकाश सूर्या एवं जिला के उपाध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे

सूर्या ने कहा हम सबको चौक चौराहे में जी रामजी योजना के बारे में बात करनी है, हितग्राही को इस योजना का फायदा मिले 100 दिन के बदले 125 दिन का रोजगार मिले इसकी चिंता करनी है, ग्राम पंचायत विकसित गांव की ओर अग्रसर हो यह पहली प्राथमिकता है, सूर्या ने कहा जो लोग आज जी राम जी को लेकर छाती पीट रहे हैं यह वही लोग है जो 2009 में नरेगा का नाम बदलकर मनरेगा रखा था, नाम बदलने वाले लोग आज खुद नाम के पीछे भाग रहे हैं, काम पर चर्चा नहीं करना चाह रहे हैं अच्छा होता कि कांग्रेस के पदाधिकारी नाम के बदले काम पर चर्चा करते, जी राम जी योजना से 125 दिन का रोजगार दिया जाएगा, गांव में कच्चे एवं पक्के सभी तरह के कार्य कराए जा सकते हैं, 2018 से 2023 तक का सफर छत्तीसगढ़ वासियों ने देखा है कांग्रेस सरकार में हितग्राहियों को उनका वेतन तक नहीं मिल पाया है, जबकि जी राम जी योजना में भुगतान की गारंटी है और समय पर भुगतान नहीं होने पर अनुदान भी मिलेगा जी राम जी योजना से काम नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता का भी प्रावधान है..

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी विकसित भारत की ओर अग्रसर है विकसित भारत तभी संभव है जब विकसित गांव बनेगा और जी राम जी योजना विकसित गांव और विकसित छत्तीसगढ़ के साथ विकसित भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा..
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल,श्याम खांडेकर, सीटू चावला, धर्मेंद्र राठौर,दारा राठौर, विजय वस्त्रकर, भानु गुरुजी, कमलेश साहू, सौमित्र अग्रवाल, रामफल पटेल सहित सभी बूथ के अध्यक्ष गण शामिल हुए..
